जमीन पर सो रही दो महिलाओं को सांप ने डंसा मौत, अमरवाड़ा और कोतवाली थाने की घटनाएं

Chhindwara News: अमरवाड़ा के ग्राम राहीवाड़ा और कोतवाली के पाठाढाना में सर्पदंश की दो घटनाएं सामने आई थी। शनिवार रात राहीवाड़ा में जमीन पर सो रही एक महिला को सांप ने डंस लिया था। रविवार सुबह गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना पाठाढाना की है। यहां शनिवार को खेत में काम करते वक्त एक महिला को सांप ने डंस लिया था। रविवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े –108 एम्बुलेंस स्टाफ की मनमानी…मरीज को जिला अस्पताल ले जाने से किया इनकार, परिजनों ने किया हंगामा, बीएमओ ने सीएमएचओ से की शिकायत

जमीन पर सो रही महिला को सांप ने डंसा-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम राहीवाड़ा निवासी ३५ वर्षीय रूबीना पति नरेश मर्सकोले शनिवार रात जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो रही थी। रात लगभग १.३० बजे उसे सांप ने डंस लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े –सड़क हादसे में दो युवकों और जहर के सेवन से महिला की मौत, धरमटेकड़ी चौकी, सौंसर और कोतवाली थाने का मामला

खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डंसा-

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि शनिवार को खेत में काम करते पाठाढाना निवासी ५८ वर्षीय सुखवती पति चैतराम पंद्राम को शाम ने डंस लिया था। रात में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह सुखवती की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े –चिचखेड़ा में नहीं थम रहा उल्टी-दस्त का प्रकोप, ३ दिन में ९० मरीज मिले, पांढुर्ना में बेकाबू हुआ डायरिया