जब खाने का मन हो कुछ हल्का-फुल्का तो जरूर ट्राई करें कॉन भेल की ये सिंपल रेसिपी, चाय के साथ परफेक्ट नाश्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाय के साथ हर बार कुछ ना कुछ हल्का और टेस्टी नाश्ता करने की इच्छा होती है। नाश्ता ऐसा हो जो थोड़ा मजेदार भी हो और हेल्दी भी हो। ऐसे ही नाश्ते के लिए अगर आपको अच्छे ऑप्शन की तलाश है तो एक बार कॉर्न भेल जरूर ट्राई करिए । ये भेल बहुत आसानी से बनती है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती है। इसे खाकर परिवार का मन बेहद खुश हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कॉर्न भेल बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

उबला हुआ मक्का

कटा हुआ प्याज

पीली शिमला मिर्च

लाल शिमला मिर्च

अंकुरित फलियां

भेल पुरी

2 उबले आलू

1 चम्मच नमक

लहसुन की चटनी

हरे धनिये की चटनी

इमली की चटनी

नींबू का रस

धनिए के पत्ते

सेव

क्रेडिट- Swaad Anusaar