
अमेज़न प्राइम वीडियो पर नुसरत भरुचा स्टारर फ़िल्म ‘छोरी 2’ रिलीज हो गई हैं । करीब चार साल पहले ‘छोरी’ भी सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी और बहुत पसंद की गई थी आज फ़िल्म छोरी 2 के रिव्यू से जानते हैं कैसी है यह फ़िल्म
फ़िल्म की कहानी
अगर आपने ‘छोरी’ फ़िल्म देखी है तो हम आपको बताना चाहते हैं की ‘छोरी 2’ की कहानी पहली फ़िल्म का विस्तार हैं । अगर आपने पहली वाली नहीं देखी हैं तो ‘छोरी 2’ में शुरुआती सींस में फ्लैशबैक से आप इसकी बैकएंड कहानी और सीक्वल को आसानी से समझ जाएंगे । पति राजवीर और गांव वालो से धोखा खाने वाली साक्षी अपने पेट में पल रही बेटी ईशानी बचाने में कामयाब रहती हैं
2021 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फ़िल्म छोरी को दर्शकों ने बहुत बहुत पसंद किया था हॉरर के साथ फ़िल्म में “बेटी बचाओ” का एक अहम संदेश था इस फ्राइडे अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई छोरी 2 फ़िल्म छोरी का सीक्वल हैं । नुसरत भरुचा की लीड किरदार वाली फ़िल्म अपनी कहानी और परफॉर्मेंस में कैसी है यह जानते हैं इस रिव्यू में ।
कहानी “छोरी 2” की कहानी वही से शुरू होती हैं जहाँ छोरी की कहानी ख़त्म हुई थी । साक्षी ( नुसरत भरूचा ) बेटियों के श्रापित गांव से निकलने में कामयाब रहती हैं और अस्पताल में एक बेटी को जन्म देती हैं । इंस्पेक्टर समर (गश्मीर महाजनी ) साक्षी को अपने घर ले जाता हैं । साक्षी अपने अतीत को याद करके डरी हुई हैं । उसको डर लगता है की कभी भी उसका पूर्व पति राजबीर उसकी बेटी को मारने आ सकता हैं । साक्षी की बेटी ईशानी ( हार्दिका शर्मा ) अब सात साल की हो गई लेकिन उसके साथ एक बड़ी बीमारी हैं वह शरीर पर धूप से एलर्जी से कमजोर पड़ जाती हैं । आख़िर एक रात साक्षी का डर सही हो जाता हैं और राजवीर अपने काका और कबीले वालों के साथ ईशानी और उसकी देखभाल करने वाली रानी (पल्लवी अजय) को लेकर रहस्यमय खेतों के नीचे बने खंडहर में लेकर चला जाता हैं ।
साक्षी की जंग एक बार फिर शुरू होती हैं वह अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं इंस्पेक्टर समय इस सफ़र में साथ तो है लेकिन यह लड़ाऊ साक्षी को अकेले लड़नी हैं लेकिन इस बार कबीले के लोगों का षड्यंत्र बहुत गहरा हैं और खंडहर में कई शैतानी शक्तियां हैं ।
अभिनय
“छोरी 2” की कहानी में मुख्य किरदार साक्षी है एक बार फिर से अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने दमदार अभिनय इस किरदार में जान डाल दी हैं । अपने अतीत से डरी हुई , अपने वर्तमान में बेटी की एलर्जी की बीमारी से परेशान साक्षी के किरदार में बहुत गहराई हैं । एक कमजोर और सहमी माँ परिस्थितियां बदलने पर अपनी बेटी को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं नुसरत ने साक्षी के किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया हैं । अपनी बेटी के प्रति चिंता के बारे में समझाते हुए उनका संवाद हैं “मैं समझती हूँ समर, पर माँ हूँ, इस डर का क्या करूँ? इस सीन में नुसरत के संवाद अदायगी की परिपक्वता देखी जा सकती हैं । छोटी बच्ची ईशानी के रोल में हार्दिका शर्मा का अभिनय बहुत स्वाभाविक हैं । इंस्पेक्टर समर के किरदार में गश्मीर महाजनी का अभिनय भी अच्छा हैं । नकारात्मक किरदार में सोहा अली ख़ान चौंकाती हैं राजबीर के किरदार में सौरभ गोयल और प्रधान जी के किरदार में कुलदीप सरीन ने भी अपने किरदारों से न्याय किया हैं । फ़िल्म में कई उम्दा हॉरर और सस्पेंस से भरे दृश्य हैं लेकिन इस फ़िल्म को नुसरत भरूचा की परफॉर्मेंस को लंबे समय तक याद किया जाएगा ।
डायरेक्शन
फ़िल्म पहले दृश्य से हॉरर और सस्पेंस क्रिएट करने में सफल रहती हैं । कहानी के साथ ही कई किरदारों में की सोच में बदलाव देख सकते हैं। निर्देशक विशाल फुरिया अपने सधे निर्देशन से एक जबरदस्त मनोरंजक फ़िल्म दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं ।
वर्डिक्ट
फ़िल्म का हॉरर एलिमेंट दर्शकों को शुरू से अंत तक बाँधने में कामयाब रहता हैं । फ़िल्म “छोरी 2” बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण के संदेश को बहुत ही मनोरंजन अंदाज़ में प्रस्तुत करता हैं कहानी और ट्रीटमेंट से एक जरूरी संदेश देने में फ़िल्म की कामयाब रहती हैं । महिला प्रधान किरदारों पर आधारित हिंदी फिल्मों को दर्शक बड़े पैमाने पर पसंद कर रहे हैं । हॉरर और सोशल मैसेज के साथ “छोरी 2” में नुसरत भरूचा के शानदार अभिनय के लिए भी दर्शक इस फ़िल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं