जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 740 अंक उछला, निफ्टी 23500 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) आज (31 जनवरी 2025, शुक्रवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह और जनवरी महीने आखिरी दिन प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 740.76 अंक यानि कि 0.97 प्रतिशत बढ़कर 77,500.57 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानि कि 1.11 प्रतिशत बढ़कर 23,508.40 के स्तर पर बंद हुआ। 

कारोबार के अंत में करीब 2635 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1131 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में सबसे ज्यादा लाभ टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयरों को हुआ। जबकि, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में रहे।

बात करें सेंसेक्स की तो, 30 में से 24 कंपनियों में शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा लाभ एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और आईटीसी के शेयरों को हुआ। जबकि, 6 शेयर लाल निशान पर रहे, इनमें आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

भारतीय रुपया शुक्रवार को 86.61 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 86.63 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, कल गुरुवार की सुबह रुपया मामूली गिरावट के साथ 86.58 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 86.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 140.98 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत बढ़कर 76,900.79 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 53.35 अंक यानि कि 0.23 प्रतिशत बढ़कर 23,302.85 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स तेजी से कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 390.15 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत बढ़कर 77,149.96 पर और निफ्टी 37.10 अंक यानि कि 0.16 प्रतिशत बढ़कर 23,286.60 पर पहुंच गया था।