
Panna News: कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज 28 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र एवं संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम द्वारा उपस्थितजनों की समस्याएं सुनी गईं। जिला मुख्यालय के अलावा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भी आवेदकों की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कडी में आज जनसुनवाई हुई।