जनपद सीईओ पवई अखिलेश उपाध्याय हुए सम्मानित

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिवस खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेशन सेन्टर में आयोजित बुंदेलखण्ड परिसंवाद कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा जिन गणमान्यजनों को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया उनमें उत्कृष्ट कार्य हेतु पन्ना जिले की पवई जनपद पंचायत में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद सीईओ को सम्मानित करने पर जनपद पंचायत पवई अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में जनपद पंचायत के बीपीओ वेद नारायण अवस्थी, के.के. तिवारी, लक्ष्मी नारायण छिरौल्या, लोकेश, उपयंत्री रवि त्रिपाठी, श्रीकांत उपाध्याय, ओ.पी.तिवारी, इशराज खान, प्रवीण सोनी, आनंदीलाल प्रजापति, देवीदीन रजक, लोकनाथ बागरी आदि शामिल है।