छोटे थिएटर्स से लेकर बड़े थिएटर्स तक का किया सफर तय, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन हैं मानसी पारेख जिन्होंने कम वक्त में किया काफी कुछ हासिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसी पारेख गोहिल एक जानी मानी भारतीय एक्ट्रेस, सिंगर, प्रोड्यूसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। इन्हें स्टार प्लस के सीरियल “सुमित संभाल लेगा” में अपने किरदार ‘माया’ और सीरियल “जिंदगी का हर रंग गुलाल” में अपने किरदार ‘गुलाल’ के लिए आज भी याद किया जाता है। टेलीविजन से डेली सोप शोज में अपना सफर शुरू किया। इसके अलावा मानसी फिल्मों में भी अपना शानदार प्रदर्शन देती आई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में इन्हें 2023 की गुजराती फ़िल्म “कच्छ एक्सप्रेस” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है जिसकी निर्माता खुद मानसी पारेख हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक सिंपल हाउसवाइफ का लीड रोल प्ले किया है जो अपने पति की बेवफाई का पता चलने के बाद उसके एम्पावरमेंट की यात्रा पर फोकस करता है। तो ऐसे में इन्हें मल्टी टैलेंटेड और ऑल राउंडर कहना गलत नहीं होगा। आइए जानें इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

लाइफस्टाइल और एजुकेशन

मानसी पारेख का जन्म 10 जुलाई 1986 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ है। उनका परिवार कल्चरली रिच रहा है इस वजह से मानसी ने बचपन से ही गाना और डांस करना शुरू कर दिया था। फैमिली के सपोर्ट के साथ इन्होंने क्लासिकल डांस और थिएटर सीखना भी शुरू कर दिया। इन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की। इस दौरान वे कई कल्चरल इवेंट्स और स्टेज परफॉर्मेंस में पार्टिसिपेट भी करती थीं।

रियलिटी शोज और फिल्मी करियर

मानसी ने एक कदम और आगे बढ़ाकर छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरूआत की। जहां उन्होंने टेलीविजन में सपोर्टिंग रोल्स के साथ डेली सोप शोज की अपनी जर्नी शुरू कर पॉपुलैरिटी हासिल की। साल 2004 में “कितनी मस्त है जिंदगी” और 2005 में “कसौटी जिंदगी की”और “सलोनी का सफर” जैसे फेमस शो का भी वे हिस्सा रही थीं। उन्होंने अपना फिल्मी करियर 2011 की फिल्म ‘ये कैसी लाइफ’ से की हालांकि इसे उतनी सफलता नहीं मिल पाई। फिर 2019 के ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी अपनी छोटी भूमिका निभाई जिससे वो घर-घर में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। साथ ही वो एक सफल निर्माता और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी हैं। साल 2019 में आई ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है।

मानसी की लव स्टोरी

मानसी पारेख की लव लाइफ थोड़ी दिलचस्प है। उनकी शादी मशहूर गायक पार्थिव गोहिल से हुई है। जहां अपनी लव स्टोरी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्थिव गोहिल से उनकी मुलाकात गुजराती शो सारेगामा में हुई थी। वो वहां एक कंटेस्टेंट थी और महज 16 साल की थीं। तब वहां पर उन्होंने पार्थिव को शो के दौरान अंकल कह दिया था। जिसके बाद पार्थिव उन्हें बोले कि वो इतने भी बड़े नहीं कि कोई उन्हें अंकल कहे। और फिर दोनों ने कई शोज साथ-साथ किए और एक दूसरे से प्यार कर बैठे। कम उम्र में शादी हो जाने पर भी मानसी परिस्थितियों के साथ आसानी से ढल गईं। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम निर्वी गोहिल है। आए दिन ये अपने सोशल मिडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर करते रहती हैं।