
Nagpur News. महानगरपालिका के प्रोजेक्ट विभाग से लक्ष्मीनगर के 8 रास्ता चौक का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार आरंभ किया गया है। अगले कुछ माह में इस चौक को नए रूप में देखा जा सकेगा। महानगरपालिका ने चौक सौंदर्यीकरण के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की राशि को आवंटित किया है। करीब 3 दशक पुरानी तोप की जगह जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से आनेवाली नई तोप को स्थापित किया जाएगा। पूरे चौराहे को भव्य 8 रास्तों के रूप में सैन्ड स्टोन के साथ आकर्षक रोशनाई भी की जाएगी।
आकर्षक रोशनाई से जगमग होगा चौक
शहर का मशहूर और व्यस्त लक्ष्मी नगर का आठ रास्ता चौक अलग-अलग इलाकों को जोड़ने वाले आठ रास्तों के बाद भी मेडिकल चौक के बाद दूसरा सिग्नल-फ्री चौक है। चौक के मध्य भाग में छोटा सा गोलाकार पार्क है। कर्नल प्रताप जोग की पहल पर शहीदों की याद में एक स्मारक बनाया गया है। दिसंबर 1987 में तत्कालीन सांसद बनवारीलाल पुरोहित की पहल पर चौक के मध्य में एक छोटी तोप को स्मारक रूप में स्थापित किया गया था। स्मारक के रूप में बड़े सीमेंट के खंभे पर रखी छोटी तोप की जगह अब बड़ी तोप नजर आने वाली है। नई तोप के साथ ही सैंड स्टोन के भव्य डिजाइन के साथ आकर्षक रोशनाई करने की जिम्मेदारी निजी ठेका एजेंसी को मनपा प्रशासन ने दी है। अगले करीब 4 माह में चौराहे को नए रूप में नागरिक देख सकेंगे।
जबलपुर से आएगी तोप
लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत 8 रास्ता चौक के मध्य भाग के स्मारक का पुनरुद्धार किया जा रहा है। चौराहे पर 8 रास्तों को चिह्नित करने वाले 8 सैंड स्टोन को लगाया जा रहा है, जबकि पुरानी छोटी तोप के स्थान पर जबलपुर से मंगाई नई बड़ी तोप को लगाया जाएगा। इस पूरे चौराहे के परिधि में आकर्षक पत्थरों से सजावट के साथ ही पौधे भी लगाए जाएंगे। पूरे इलाके में आकर्षक रोशनाई किया जाएगा। नई तोप के लिए मनपा प्रशासन ने जबलपुर स्थित भारतीय सेना कार्यालय के साथ पत्राचार किया है। सेना कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद अब जल्द ही शहरवासी नई तोप को देख सकेंगे।
4 माह में पूर्ण होगा काम
अल्पना पाटने, कार्यकारी अभियंता, मनपा प्रोजेक्ट विभाग के मुताबिक लक्ष्मीनगर के 8 रास्ता चौक पर करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण और रोशनाई की जा रही है। निजी ठेका एजेंसी अथर्व कन्स्ट्रक्शन को जिम्मेदारी दी गई है। करीब 4 माह में काम को पूरा कर लिया जाएगा।