छापेमारी… पुलिस ने जब्त किया दो लाख रुपए का चाइनीज मांझा, प्रतिबंध के बाद भी बाजार में बेचा जा रहा था चाइनीज मांझा

Chhindwara News: प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी पतंग कारोबारी चोरी छिपे चाइनीज मांझा बेच रहे है। दरअसल चाइनीज मांझा पक्षियों के साथ वाहन चालकों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने पतंग कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी। पुलिस टीम ने तीन स्थानों से २ लाख रुपए कीमत के चाइनीज मांझे की 432 घिर्री (09 बंडल) जब्त की है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि गुरुवार को कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार में पतंग कारोबारियों केे ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। यहां गोलू मालवीय, धर्मेन्द्र मालवीय और प्रकाश मालवीय से ९ बंडल चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। इन बंडलों में ४३२ घिर्रियां है। जिसकी कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है। प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझा बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ धारा २२३ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी करने वाली टीम

प्रतिबंधित चाइनीज मांझा कारोबारियों की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई उमेश गोल्हानी, एएसआई भगवत प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, रविन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक सत्येंद्र कुरकांजी, शैलेन्द्र, सागर, रामकुमार शामिल है। एसपी अजय पांडे ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।