
Nagpur News : मोमिनपुरा के अंसार नगर क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर एक कमरे से आठ गोवंश को मुक्त कराया। तहसील थाने में आरोपी तस्कर गोलू उर्फ आसिफ मेहबूब कुरेशी (30), अंसार नगर निवासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना िमली कि, गोलू ने डाेबी नगर के समीप अंसार नगर स्थित कमरे में गोवंश बांधकर रखा है और बूचड़खाना ले जाने की तैयारी में है। पुलिस ने परिसर को घेर लिया और कमरे से गोवंश को मुक्त कराया। गोवंशकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपए बताई गई है। कार्रवाई के बाद गोवंश धंतोली स्थित गौशाला में भेज दिया गया।