
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया ओपन एस1000 टूर्नामेंट में मंगलवार को एक शर्मनाक घटना घटी जिसके बाद इसका वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये घटना तब की है जब भारतीय दिग्गज एचएस प्रणय कनाडा के ब्रायन यांग के खिलाफ खेल रहे थे। इस दौरान स्टेडियम के रूफ अचानक पानी टपकने लगा। पानी के रिसाव की वजह से हालत इतनी बदतर हो गई कि खेल को बीच में ही रोकना तक पड़ गया था।
मलेशिया ओपन एस1000 बैडमिंटन का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इसमें ऐसी घटना का होना काफी शर्मनाक है। बीते दिनों में ये पहली बार हुआ है जब ऐसी किसी घटना की वजह से खेल में बाधित हुई हो।
मैच के दौरान इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय अपना मैच खेल रहे हैं। लेकिन खेल के बीच अचानक छत से पानी टपकने लगता है। और समय के साथ हालत इतनी खराब हो गई की खेल को बीच में ही रोकना पड़ा।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मलेशिया एस1000 के आयोजन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। साथ ही लोग इस टूर्नामेंट के आयोजन की खूब आलोचना कर रहे हैं।
क्या हुआ मैच के दौरान?
जानकारी के लिए बता दें, इस मुकाबले में भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने ब्रायन यांग के खिलाफ पहले 21-12 और 6-3 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन मैच शुरु होने के 25 मिनट बाद पानी के रिसाव की वजह से खेल रोकना पड़ा था। जिसके बाद यांग ने 11-9 की बढत ले ली थी। लेकिन रिसाव नहीं रुका तो अधिकारियों ने मैच स्थगित करने का फैसला किया। बताते चलें, अब मैच बुधवार को 21-12 और 9-11 के स्कोर से साथ जारी रहेगा।