
Beed News. बीड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मचा, जब एक ट्रक को आग लग गई। ट्रक छत्रपति संभाजीनगर महामार्ग धू-धूकर जलता रहा। इस दौरान राहत की बात इतनी थी कि चालक की जान बच गई। गेवराई बाईपास बीड़-छत्रपति संभाजी नगर महामार्ग पर बुधवार रात 7 बजे के करीब चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान ट्रक चालक नीचे उतर गया। उसकी जान बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार गेवराई बाईपास इलाके में माल से भरे ट्रक में अचानक आग भड़क उठी। तभी चालक ने सही समय पर ट्रक से नीचे कूदकर अपनी जान बचा ली। मगर ट्रक जलकर खाक हो गया।आग के कारण का खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटना में कितना नुक्सान हुआ, इसकी जानकारी भी नहीं लग सकी है।