चौरई के सांख वन परिक्षेत्र में चरवाहे पर बाघिन ने किया हमला

Chhindwara News: चौरई के सांख वन परिक्षेत्र में सोमवार देर शाम को बाघिन ने चरवाहे पर हमला कर दिया। बाघिन के हमले से घबराकर चरवाहा पेड़ पर चढ़ गया। जिसे सूचना मिलने के बाद वन अमले ने नीचे उतारा और अस्पताल लाकर उपचार करवाया।

चरवाहे के मुताबिक बाघिन के साथ दो शावक भी हैं। वन अमला अब मौके पर जांच करने में जुटा हैं। जानकारी के मुताबिक चौरई के ग्राम सांख में राजस्व क्षेत्र के ओडानाला में सांख निवासी श्रीराम पिता पचकौड़ी बकरी चरा रहा था।

इसी दौरान ओडा नाला के पास से निकलकर आई बाघिन ने श्रीराम पिता पचकोडी उइके पर हमला कर दिया। घबराकर चरवाहा पेड़ पर जा चढ़ा और फोन पर वन अमले को सूचना दी। बाद में वन अमले ने जाकर चरवाहे को नीचे उतारा।

चरवाहे ने बताया कि बाघिन के साथ दो शावक भी मौके पर थे। परिक्षेत्र सहायक सांख आर पी उईके, राजाबाबू रघुवंशी, महंत रघुवंशी, महेश सनोडिया ने रेस्क्यू कार्य किया।