
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर हफ्तों चले विवाद के बाद आखिरकार मंगलवार 24 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर ही दिया। जारी शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को होगी वहीं, इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलेगी। अगर बात की जाए चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के प्रदर्शन की तो, इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने बल्ले से गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में हैं रोहित-कोहली ने खूब रन बनाए हैं
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किंग कोहली और हिटमैन शर्मा के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो, कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 88.16 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 529 रन ठोके हैं। वहीं, कप्तान हिटमैन शर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं। अगर बात की जाए इस टूर्नामेंट में उनके शतकों के बारे में तो, कोहली अब तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 5 फिफ्टी जड़ चुके हैं। दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने 1 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। इस दौरान किंग कोहली ने साल 2017 में दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की 5 मैचों में 129 की शानदार औसत की बल्लेबाजी करते हुए कुल 258 रन बनाए थे। जबकि, रोहित शर्मा ने कुल 304 रन बनाए थे और इस दौरान वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
हाल के दिनों में नहीं दिखा पा रहे कोई कमाल
ये तो उनकी इस टूर्नामेंट के इतिहास में प्रदर्शन की बात हो गई, लेकिन अगर दोनों बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो पिछले तीन मैचों में कोहली ने केवल 58 रन बनाने में सफल हुए हैं। जबकि, रोहित ने शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन आगे जाकर वह टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सके। इसके अलावा टीम इंडिया की मुश्किलों की एक और बड़ी वजह है चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें ग्रुप-ए में जगह दी गई है जिसमें भारत के अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें भी हैं।