
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब केवल चंद दिनों का समय बचा हुआ है। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले हाईब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले चार ब्रांड एम्बेस्डर चुने हैं। जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन को भी शामिल किया गया है।
आगामी 19 फरवरी से शुरु होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने ब्रांड एम्बेस्डर के लिए कुल चार खिलाड़ियों का चुनाव किया है। जिनमें, भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन समेत पाकिस्तान के सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉट्सन और न्यूजीलैंड के टिम साउदी को शामिल किया है। जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान ने बीते 2017 में सरफराज अहमद की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेस्डर बनने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी का भाग होना अपने-आप में बहुत खास है। आगामी टूर्नामेंट को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर ज्वाइन करना सम्मान की बात है।”
बताते चलें, धवन ने अपने करियर के दौरान कुल दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया है। साल 2013 और 2017 में खेले गए इस टूर्नामेंट में गब्बर ने कुल 10 मुकाबलें खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल के बदौलत कुल 701 रन बनाए है। जो कि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में किसी बल्लेबाज के बनाए गए सार्वधिक है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 शतकीय और इतने ही अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।