चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब विजयरथ को आगे बढ़ाएगी टीम इंडिया, अगले 5 सालों में इतने आईसीसी इवेंट के खिताब अपने नाम कर सकता है भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 4 विकेटों से मात देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। मैच में इस शानदार जीत के साथ भारत तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इसके अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने एक से ज्यादा आईसीसी खिताब जीता हो। 

रोहित शर्मा की नेतृत्व में टीम इंडिया ने 7वीं बार कोई आईसीसी इवेंट के खिताबी जंग में जीत हासिल की है। साथ ही ये जीत इसलिए भी बेहद खास है क्योंक एक साल के अंदर टीम इंडिया ने दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें, अभी से करीब 8 महीने पहले टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रोटियाज टीम को मात देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। 

अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने इस जीत के विजयरथ के लय को बरकरार रखने की हरसंभव कोशिश करेगी। लेकिन क्या आपको पता है अगले 5 सालों में टीम इंडिया के पास कितने आईसीसी खिताब जीतने के मौके होने वाले हैं? चलिए हम आपको बताते है। सबसे पहले तो बता दें, इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल होने वाला है। लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। 

अगले पांच सालों में सबसे पहले टीम इंडिया के पास फिर से टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा जो कि साल 2026 में भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा साल 2027 में वनडे विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का भी आयोजन होने वाला है। वहीं, साल 2028 में टी-20 विश्व कप खेली जाएगी। इसके बाद 2029 में दो आईसीसी इवेंट का आयोजन होना है। इनमें सबसे पहले तो चैंपियंस ट्रॉफी है और दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल। अंत में साल 2030 में टी-20 विश्व कप् का आयोजन होने वाला है।

अगले 5 सालों में आयोजित होने वाले आईसीसी इवेंट

टी20 वर्ल्‍ड कप 2026

वनडे विश्‍व कप 2027

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल

टी20 वर्ल्‍ड कप 2028

चैंपियंस ट्रॉफी 2029

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2029 फाइनल

टी20 वर्ल्‍ड कप 2030