
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। राजनीतिक गलियारों में भी आक्रोश की लहर दौड़ रही है। इस कृत्य को लेकर नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार (23 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। सभी का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओवैसी की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्य पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इन दहशतकरदों को सबक सिखाएगी। आतंकियों ने जिन्हें मारा है हम उन सभी परिवारों के साथ हैं और जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो।
‘चुन-चुन कर मारेंगे’
जीतन राम मांझी ने कहा कि हम हमलावरों को बता देना चाहते हैं कि भारत अब वह भारत नहीं जहां “एक गाल पर थप्पड़ मारने पर दूसरा गाल बढ़ा दिया जाता था”। ये नया भारत है “चुन-चुन कर मारेंगें”। ऐसी मौत मारेंगें कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दहशतगर्द शब्द भूल जाएगी।
‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायराना हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है। इस हमले में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस अमानवीय कृत्य को करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।