चुनाव प्रशिक्षण किया बंक, 108 कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Gadchiroli News विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही जिला चुनाव विभाग ने एक्शन मोड पर कार्य करते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यों को गति दी। चुनाव कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारियों को समय-समय पर अनेक प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। लेकिन अनेक कर्मचारी इन प्रशिक्षणों में अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी व उपविभागीय अधिकारी राहुल कुमार मीना ने चुनाव के पहले प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 108 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने संबंधित सभी 108 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने से अब कर्मचारियों में खलबली मच गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली विधानसभा क्षेत्र के गत 26 व 27 अक्टूबर को शहर के शासकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण केंद्र में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण के लिए धानोरा और चामोर्शी तहसील के 1 हजार 819 कर्मचारियों काे नियुक्त किया गया। इसमें केंद्र अध्यक्ष के साथ मतदान अधिकारी का समावेश था। लेकिन समय-समय पर कुछ कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कारण बताकर चुनाव के लिए की गयी नियुक्ति को रद्द करने का आवेदन चुनाव अधिकारी के पास जमा किए हैं।

इस बीच पहले प्रशिक्षण में कुल 108 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस संदर्भ की रिपोर्ट गड़चिरोली के चुनाव निर्णय अधिकारी राहुल कुमार मीना के समक्ष पेश की गयी जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और सभी 108 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधितों के जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर कर्मचारियों के खिलाफ जनप्रतििनधि अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी चुनाव निर्णय अधिकारी मीना ने जिला चुनाव निर्णय अधिकारी संजय दैने को भेजा है।