चुनाव प्रचार से लौट रहे पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर पर लगी चोट

Nagpur News :  महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर पथराव हुआ है। वो इस हमले में घायल हो गए। उनके सिर पर चोट लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि अनिल देशमुख पर खतरनाक तरीके से हमला हुआ है। वो भी ऐन चुनाव के वक्त इस घटना ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। तस्वीर में नजर आ रहा है कि अनिल देशमुख गाड़ी में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे हैं। उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान अनिल देशमुख चुनाव प्रचार से लौट रहे थे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले प्रचार का आखिरी दिन था। अनिल देशमुख पर यह हमला  सूबे की उपराजधानी नागपुर के पास हुआ है।