चुनाव तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को हो गया। राज्य में अब अगले साल 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 25 जनवरी को आएंगे।

नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 जनवरी

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर को होगी। वहीं, 27 दिसंबर से नामांकन पत्र दाखिल की जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी। वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 तक होगी। चुनाव चिन्ह 3 जनवरी 2025 को बांटे जाएंगे।

नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद सभी उम्मीदवार अपनी चुनावी तैयारी में जुट जाएंगे। इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा। यहां नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के आमने-सामने की टक्कर होगी। उत्तराखंड में कुल 8 नगर निगम, 42 नगर पालिकाएं, 53 नगर पंचायतें और 112 शहरी स्थानीय निकाय हैं। जहां अब चुनाव होने जा रहे हैं।