चीनियों के लिए असुरक्षित अमेरिका? बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच ड्रैगन ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को US जाने से किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस व्यापारिक तनाव का असर चीन की आम जनता पर भी पड़ने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को अमेरिका जाने में सावधानी बरतने को कहा है। यह एडवाइजरी बुधवार को चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने जारी कर नागरिकों को अलर्ट किया है। अब तक तो दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर ही जारी था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ट्रैवलिंग की वजह से यह तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है। 

यह भी पढ़े –ट्रंप के टैरिफ से लड़ने के लिए चीन, जापान के साथ हाथ नहीं मिलाएगा साउथ कोरिया कार्यवाहक प्रधानमंत्री हान डक-सू

मंत्रालय की एडवाइजरी

चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक आदेश जारी कर नागरिकों को अलर्ट किया है। मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका में सुरक्षा को लेकर सेफ नहीं है। अगर कोई नगरिक यूएस जाने का प्लान बना रहे हैं तो अच्छी तरह सोच-समझकर फैसला लें। यह एडवाइजरी ऐसे समय दी गई है जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण होते जा रहे हैं।