चार पहिया वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार महिला घायल

Panna News: पंजाब नेशनल बैंक के पीछे स्थित महिला साख सहकारी समिति के कार्यालय में पदस्थ प्रबंधक श्रीमती रश्मि पति प्रकाश मोहन त्रिपाठी उम्र ४३ वर्ष द्वारा दुर्घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है फरियादिया ने बताया कि दिनांक १८ फरवरी को वह अपने कार्यालय से अपने घर गहरा अपनी स्कूटी से जा रही थी। बीटीआई कोतवाली रोड पर तो गुलाईंची तिराहे की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन के चालक द्वारा उनकी स्कूटी को वाहन से टक्कर मार दी गई जिससे वह स्कूटी सहित गिर गई और वाहन का चालक जिस वाहन में पीछे से नंबर नहीं दिखाई दिया वह वाहन के साथ भाग गया।