चांपा सरपंच के खिलाफ एसडीएम को सौंपा पत्र

Shahdol News: सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत चांपा की सरपंच उमा सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अधिसूचना जारी करने संबंधी एक पत्र गांव के 15 पंचों ने सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह को सौंपा।

बताया कि ग्राम पंचायत चांपा में 9 फरवरी को पंचायत की बैठक आयोजित कर सरपंच उमा सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है। यह प्रस्ताव सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की बैठकों में उदासीन रवैया अपनाने और पंचायत की बेशकीमती शासकीय भूमियों पर भू-माफिया को कब्जा करवाए जाने के विरूद्ध पारित किया गया है।

अविश्वास प्रस्ताव में गांव के 18 में 15 पंचों के हस्ताक्षर का दावा किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर से अनुरोध किया गया है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्रामीण राजस्व अधिनियम 1993 की धारा 21 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत के पंच गणों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत चांपा की सरपंच उमा सिंह मार्को को उनके पद से हटाए जाने हेतु अविश्वास प्रस्ताव बैठक एवं मतदान की तिथि की अधिसूचना जारी की जाए।