
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में चक्रवात फेंगल जमकर कहर बरपा रहा है। इसके चलते अब तक भारत से लेकर श्रीलंका में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में चक्रवात फेंगल के प्रभाव से बारिश ने हालात को बद स बदतर कर दिया है। नतीजा यह रहा है कि पुड्डुचेरी में तेज बारिश ने बीते 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।