
New Delhi News. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2022-23 में 50 एमबीबीएस सीटें बढ़ाने के लिए सहयोग दिया गया है। इस मद में 60 करोड़ रुपए की कुल स्वीकृत लागत आएगी, जिसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में साझा किया जाएगा। इसके अलावा, कुल 36 करोड़ रुपए के केंद्रीय हिस्से में से कुल 9 करोड़ रुपए की राशि महाराष्ट्र सरकार को जारी कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रतिभा धानोरकर के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए मौजूदा राज्य/केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत चंद्रपुर जिले में 5- सीटें बढ़ाने के लिए यह सहयोग दिया गया है।
जाधव ने आगे बताया कि चंद्रपुर जिले में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मेडिकल कालेज में वर्ग-1 और 2 के लिए कुल 95 पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 72 पद भरे हुए हैं।