घर से रास्ता बंद करने की बुराई पर युवक के साथ मारपीट

Panna News: गुनौर थाना के ग्राम पुरैना में २८ वर्षीय युवक के साथ घर से रास्ता बंद करने की चल रही बुराई के चलते जमकर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को फरियादी संतू पिता बिटाना पटेल उम्र २८ वर्ष निवासी पुरैना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि गांव के वेदनारायण पटेल से घर का रास्ता बंद करने को लेकर बुराई चल रही है इसी बात को लेकर दिनांक १८ नवम्बर को सुबह ११ बजे जब मैं उसके दरवाजे जा रहा था तो वेदनारायण गालियां देने लगा मना किया तो पकडकर अपने दरवाजे के सामने चारो तरफ जमीन में घसीट दिया एवं लात घूसों मारपीट की गई चिल्लाने पर पत्नी रूपा ने आकर बीच-बचाव किया तब वेदनारायण अपने घर के अंदर चला गया जो कि जाते समय कह रहा था कि किसी दिन कह रहा था कि किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 296, 115(2), 351(3)के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। 

यह भी पढ़े –प्रत्येक शासकीय विद्यालय में लगानी होगी पदस्थ शिक्षकों की फोटो जिससे हो सके पहचान