घर पर बनाना चाहते हैं टेस्टी और क्रिस्पी मूली के पराठे, तो इस रेसिपी को करें ट्राई, मन हो जाएगा खुश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ठंड के मौसम में मूलियां भर-भर के आती है। जिसके चलते कई  बार नाश्ते में मूली के पराठे बनाए जाते हैं। अगर आप भी घर पर बनाना चाहते हैं टेस्टी, क्रिस्पी और मुलायम मूली के पराठे। तो ना हों परेशान, आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी रेसिपी, जिसको फॉलो करके आप आराम से घर पर मूली के पराठे बना पाएंगे। इस रेसिपी के चलते आपके पराठे भी नहीं फटेंगे और बहुत ही ज्यादा टेस्टी बनेंगे। तो चलिए इस शानदार रेसिपी और इसकी सामग्री के बारे में जानते हैं। 

मूली का पराठा बनाने के लिए सामग्री

गेहूं का आटा – 2 कप

लाल मूली – 400 ग्राम

हरी मिर्च – 1 छोटा चम्मच

प्याज -1/4 कप

जीरा -1/2 छोटा चम्मच

हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/छोटा चम्मच

धनिया पाउडर -1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला -1/2 छोटा चम्मच

अमचूर पाउडर -1 छोटा चम्मच

स्वादानुसार नमक

खाना पकाने का तेल/घी

वीडियो क्रेडिट- Kabita’s Kitchen