घर पर बनाएं मार्केट जैसी रबड़ीदार खीर, खाकर सभी का मन हो जाएगा खुश, साथ ही खाने का स्वाद भी हो जाएगा दोगुना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। घर पर कुछ अच्छा खाने का मन हो रहा है या खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन हो रहा है। तो आपके लिए एक शानदार रेसिपी लाए हैं जिसको खाकर आपका मन बिल्कुल खुश हो जाएगा। आज हम आपके लिए लाए हैं रबड़ीदार खीर की रेसिपी। इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है, साथ ही ये खीर इतनी टेस्टी और गाढ़ी बनेगी कि खाकर मजा आ जाएगा। चलिए इसकी रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं। 

रबड़ीदार खीर बनाने के लिए सामग्री

1/4 कप शॉर्ट ग्रेन राइस (40 – 50 ग्राम)

8 – 9 काजू

पिस्ता

किशमिश

बादाम

8 -9 हरी इलायची

1.5 लीटर फुल फैट दूध

7 -8 बड़े चम्मच चीनी (100 ग्राम)

केसर

वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI