
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बुधवार को हुए भगदड़ को लेकर सियासत गर्म है। इस बीच कांग्रेस ने इस भगदड़ में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो घटना हुई है उसका साफ-साफ विवरण करना चाहिए।
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सचिन पायलट का बयान
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महाकुंभ में हुई भगदड़ दुर्घटना पर कहा, “लाखों-करोड़ों लोग महाकुंभ में अपनी आस्था के कारण जा रहे हैं। मुझे इस बात का बहुत दुख है और मैं संवेदना प्रकट करना चाहता हूं उन परिवारों को जिन्होंने अपने सगे-संबंधी खोए हैं। इस भगदड़ में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो घटना हुई है उसका साफ-साफ विवरण करना चाहिए।”
घटना पर सियासत गर्म
बता दें कि, बुधवार रात को महाकुंभ मेले में भगदड़ हुई। जिसके चलते 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गई। इस घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वाले लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया। वहीं, घटना को लेकर सियासत गर्म है। विपक्ष सरकार पर कार्यक्रम में आयोजन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।