ग्राम ललार में हुई बैंकर्स की बीएलसीसी बैठक

Panna News: भारतीय स्टेट लीड बैंक कार्यालय पन्ना द्वारा गत दिवस पन्ना विकासखण्ड के ग्राम ललार में बैंकर्स की बीएलसीसी बैठक आयोजित की गई। एसडीएम संजय नागवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सरपंच, सचिव, पटवारी तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के विभागीय अधिकारी व ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता के विषय में एलडीएम शमा बानो एवं सीएफएल जितेन्द्र शिवहरे द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

बैठक में ललार ग्राम में वित्तीय सुविधा के लिए सचिव को निर्देशित किया गया कि कियोस्क संचालित करने के इच्छुक ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर एलडीएम कार्यालय को प्रेषित करें। ब्लॉक के बैंकर्स को ऋण वसूली हेतु आरआरसी के निर्देश भी दिए गए।