गौतम अडाणी ने कहा – जून में होने जा रहा है नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन

Mumbai News. नवी मुंबई हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) के उद्घाटन को लेकर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बताया कि जून में इसका उद्घाटन होगा। हालांकि इससे पहले, 17 अप्रैल को इसका उद्घाटन होने की खबर थी। नवी मुंबई हवाई अड्डा मुंबई महानगर क्षेत्र में दूसरा एयरपोर्ट है, जिसे (एक विशेष प्रयोजन इकाई) एनएमआईएएल द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (सिडको) के बीच का संयुक्त उद्यम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी, 2018 में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी, जिस पर 16,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सीमित क्षमता वाले मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को कम करना और देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने रविवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डॉ. प्रीति अडाणी, जीत अडाणी, दिवा अडाणी और अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के सीईओ अरुण बंसल भी मौजूद थे।