गोसीखुर्द बांध के बैक वॉटर से डूबित खेत जमीन के सर्वे की जांच के आदेश

Bhandara News  गोसीखुर्द बांध के बैक वॉटर से पानी में डूबनेवाली खेत जमीन का सर्वे करने की मांग को लेकर पुरानी टाकली के किसान एवं अन्यायग्रस्त किसान संगठन द्वारा बुधवार, 22 जनवरी को कोथुर्णा रोड पुनर्वसन टाकली में चक्काजाम आंदोलन किया गया। इस दौरान संगठन की ओर से जिलाधिकारी डा. संजय कोलते को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने गोसीखुर्द बांध के बैक वॉटर से डूबित खेत जमीन के सर्वे के तत्काल जांच करने के आदेश देने के बाद संगठन की ओर से आंदोलन खत्म किया गया तहसील के टाकली के किसानों ने अन्यायग्रस्त किसान संघर्ष समिति जिला भंडारा के नेतृत्व में कोथुर्णा मार्ग पर पुरानी टाकली में बुधवार, 22 जनवरी को चक्काजाम आंदोलन करके जिलाधिकारी को मांग का ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के अनुसार पुरानी टाकली की खेतजमीन गोसीखुर्द बांध के बैक वॉटर के कारण पानी में डूब रही है। इसके पूर्व किया गया सर्वे गलत है। जिस किसानों की खेतजमीन पानी में नही डुबती, ऐसे किसानों की खेतजमीन ली गई।

जो खेतजमीन पानी में डुबती है, ऐसी खेतजमीन नही ली गई। इसलिए तत्काल सर्वे करके अन्यायग्रस्त किसानों को न्याय दे, ऐसा ज्ञापन में दर्ज है। इस समय जिलाधिकारी डा. संजय कोलते ने इस मामले की तत्काल जांच करने का आश्वासन दिया। इस आंदोलन में संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर भिवगडे, विष्णुदास लोणारे, नितेश बोरकर, धनराज राहटे, किसन रहाटे, रमेश निखार, जोशना लिमजे, रमेशचंद्र लोणारे, राजू बोरकर, श्याम भेदे, सुनील भेदे, देविदास देशकर, संजय राघोर्ते, शंकर गायधने, दिनेश गायधने, सुरेश राहाटे, अक्षय बोरकर, कोठीराम पवनकर, मंगल उरकुडे, दिलीप बोरकर, सुरेश भारत्वाज, देवा भेदे, भरत भेदे, श्रीकांत निखार, शिवलाल राहाटे, चंदू लोणारे एवं अधिक संख्या में किसान उपस्थित थे।