गेंदबाजों के नाम रहा सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की बढ़त, 4 विकेट बाकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां व अंतिम टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे।

सिडनी में दूसरी पारी में भी भारत के बल्लेबाजों ने निराश किया। यशस्वी जायसवाल से लेकर विराट कोहली तक सभी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। यशस्वी ने 22, केएल राहुल और गिल ने 13-13 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। वह एक बार फिर ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई गेंद खेले और अपना विकेट गंवा बैठे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

181 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

दूसरे दिन टी-ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रनों पर ऑलआउट हुई। यहां इंडिया पहली पारी में 181 रन पर सिमट गई। यहां टीम को पहली पारी में 4 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से अपना डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 और सैम कोंस्टास ने 23 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्‌डी को 2-2 विकेट मिले।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारत – जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।