
Panna News: विधानसभा क्षेत्र गुनौर के विधायक डॉ. राजेश वर्मा दिनांक १० नवम्बर २०२४ को ग्राम पंचायत डोभा के ग्राम भेड हिनौत में भूजपूजन, लोकापर्ण व जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर १२ बजे नगर परिषद गुनौर गुन्नु सागर तालाब के पास अमृत २.० योजना अंतर्गत ग्रीन स्पेस के तहत पार्क निर्माण कार्य, वाटर बॉडी, तालाब उन्नयन कार्य एवं वार्ड क्रमांक ११ में नरेन्द्र जैन के घर से टोरिया स्कूल तक सीसी सडक, पाथ वे निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर ०२ बजे ग्राम पंचायत खलपुरा में लोकापर्ण एवं जनचौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े –अखण्ड दरबार बंगला जी में श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ का शुभारंभ, सात दिनों तक कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे अध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम