गीदड़भभकियां देने से बाज नहीं आ रहा पाक, बिलावल भुट्टो के MP ने बाबरी मस्जिद को लेकर दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत के संभावित जवाबी हमले के खिलाफ पाकिस्तान परमाणु बम की गीदड़भभकियां देने से बाज नहीं आ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के कई नेता लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सांसद पलवशा मोहम्मद ज़ई खान ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पहली अज़ान जनरल आसिम मुनीर देंगे।

पाकिस्तानी नेता का बाबरी मस्जिद को लेकर बयान

दरअसल, पलवशा खान के बयान से भारत की आंतरिक संप्रभुता और धार्मिक भावनाओं को आहात पहुंचा है। ऐसे में पलवशा खान की इस तरह की टिप्पणी को भारत में गंभीर कूटनीतिक उल्लंघन माना जा रहा है। पलवशा खान ने बयान में कहा कि हम चूड़ियां नहीं पहनते हैं। समय आने पर जवाब देंगे। इसके अलावा PPP नेता ने खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी तारीफ की। उसने पन्नू को साहसी व्यक्ति बताया।

बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के कई नेता भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि मामले के निलंबित होने पर भारत में खून की नदियां बहाने की गिदड़भभकी दी थी। इसके अलावा रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी कहा था कि हम भारत के खिलाफ न्यूक्लियर हमला करेंगे। हमारे पास सैकड़ों मिसाइले हैं, जिसे भारत के लिए तैयार करके रखी हुई हैं और उसकी दिशा भारत की ही ओर है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला

बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्टयकों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया था।