
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा की। बता दें, वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करने वाले हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। लेकिन बोर्ड अपने इस फैसले की वजह से लगातार सवाल के घेरे में आता जा रहा है।
दरअसल, शुभमन को उपकप्तान बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई के इस निर्णय पर दो गुटों में बट गए हैं। कुछ का कहना है कि शुभमन को ये जिम्मेदारी देना सही है। तो कुछ का कहना है कि सेलेक्टर्स का ये फैसला बिल्कुल ही गलत है। वहीं, इस बहस के बीच 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा और पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी एंट्री कर ली है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी के श्रीकांत का मानना है कि बोर्ड का ये फैसला सही नही है क्योंकि गिल ने बीते साल ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें ये उपाधी दी जाए। इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने शुभमन की पिछली 10 पारियों का भी जिक्र किया।
के श्रीकांत ने क्या कहा?
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “उन्होंने अचानक गिल को उप-कप्तान बना दिया। पिछले एक साल में उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। उनकी पिछली दस वनडे पारियों पर नजर डालें। उनमें कुछ भी विशेष नहीं है। उसमें ऐसा क्या खास है कि उसे उप-कप्तान बनाया जाए। मैं हैरान हूं।”
गिल का वनडे करियर
अगर गिल के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाले तो, इस फॉर्मेट में उनका करियर काफी शानदार रहा है। 47 वनडे मुकाबले खेलते हुए गिल ने 58.0 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले हैं। हालांकि, के श्रीकांत की बात में भी सच्चाई है गिल ने पिछले 10 पारियों में भारत के लिए महज 247 रन ही बनाए हैं।
बीसीसीआई ने नए कप्तान के दिए संकेत
बता दें, पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था। बोर्ड के इस फैसले पर कुछ क्रिकेट विशेष्ज्ञों का कहना है कि बीसीसीआई ने भविष्य के संकेत दिए हैं। क्योंकि रोहित शर्मा ने बीते साल टी-20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले ली थी। अब माना जा रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। ऐसी स्थिती में बीसीसीआई नए कप्तान को तैयार रखना चाहता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।