
Jabalpur News । स्कूल शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की गलत और भ्रामक जानकारी देने वाले 3 प्राचार्यों को जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि विगत दिवस मॉडल स्कूल में आयोजित समीक्षा बैठक में अशोक कुमार लढिया प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरा बेलखेड़ा, सुजाता यादव प्रभारी प्राचार्य शा. हाई स्कूल पाटन एवं राजबहादुर सोनकर प्राचार्य शा. उमावि गोसलपुर द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा की गलत जानकारी दी गई। इन प्राचार्यों ने विमर्श पोर्टल पर भी गलत एवं भ्रामक जानकारी अपलोड की। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि तीनों प्राचार्यों को फटकार के साथ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि आपका उक्त कृत्य आपके पदीय दायित्वों के विपरीत एवं शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही का घोतक है। अतः क्यों न, आपके विरुद्ध मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियमों के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाए। अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।