गर्मी अपने वक्त पर आई, फिर भी जलसंकट की तैयारी में लेटलतीफ

Jabalpur News: शहर के आधा दर्जन वार्डों में गर्मी शुरू होते ही जलसंकट गहराने लगा है। इनमें ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र में बसे हुए हैं, वहीं कुछ जगह पाइप लाइन नहीं होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इन क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है। जबलपुर शहर में नर्मदा नदी, गौर नदी, परियट जलाशय और खंदारी जलाशय से पानी की सप्लाई होती है।

इसके कारण जबलपुर शहर में पानी की उपलब्धता पर्याप्त है, लेकिन जल वितरण व्यवस्था कमजोर होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचता। विशेष तौर पर शहर में पहाड़ी क्षेत्रों में बसे इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां पर पाइप लाइन ही नहीं बिछाई गई है।

पाइप लाइन नहीं बिछने से हो रहा पानी का संकट

शहर के लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगांव, मोहनिया, वार्ड क्रमांक-72 के अंतर्गत कठौंदा चौधरी मोहल्ला, दीनदयाल वार्ड के अंतर्गत कोल बस्ती, महर्षि वाल्मीकि वार्ड के अंतर्गत बिलपुरा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यहां पर टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है।

पहाड़ी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा समस्या

गर्मी शुरू होते ही पहाड़ी क्षेत्रों में बसे इलाकों में पानी की दिक्कत शुरू हो जाती है। इनमें अधारताल क्षेत्र के संजय नगर, निर्भय नगर, मोहरिया और राजा बाबा की कुटी, घमापुर क्षेत्र के सिद्धबाबा, लालमाटी और करियापाथर क्षेत्र प्रमुख हैं। इनके अलावा देवताल क्षेत्र में भी गर्मी के मौसम में जलसंकट छा जाता है। गर्मी के साथ हालात और बिगड़ते हैं।

इन क्षेत्रों में हैं जलसंकट

सुभाषचंद्र बोस वार्ड संजय नगर, निर्भय नगर

संजय गांधी वार्ड मोहरिया, राजाबाबा की कुटी

लाला लाजपत राय वार्ड मानेगांव, मोहनिया

दादा ठनठन पाल वार्ड कठौंदा चौधरी मोहल्ला

महर्षि वाल्मीकि वार्ड बिलपुरा

दीनदयाल वार्ड कोल बस्ती

गर्मी शुरू होते ही शहर के कुछ क्षेत्रों में पानी की दिक्कत होती है। जलसंकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है।

-नीलेश साहू, प्रभारी टैंकर शाखा