गडचिरोली में मुरूम का अवैध उत्खनन, 4 ट्रक तस्करी करते पकड़ाये

Gadchiroli News आलापल्ली-सिरोंचा राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माणकार्य में अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन कर इसका परिवहन करने के मामले में अहेरी के राजस्व विभाग ने 4 ट्रक को जब्त कर लिया है। शनिवार 9 नवंबर की शाम 5.30 बजे के दौरान की गयी इस कार्रवाई से मुरूम और रेत के तस्करों में खलबली मच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने आलापल्ली-सिरोंचा राष्ट्रीय महामार्ग के लिए 250 करोड़ रुपए से अधिक की निधि मंजूर की है। लेकिन विभाग और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के कारण पिछले तीन वर्षों से इस महामार्ग का निर्माणकार्य अधूरे अवस्था में है। इस बीच जिलाधिकारी संजय दैने ने निर्माणकार्य के लिए आवश्यक मुरूम के लिए निश्चित स्थान तय कर दिए हैं। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा तय स्थान से मुरूम का उत्खनन न करते हुए अहेरी तहसील के टेकड़ागुड्डम स्थित एक किसान के खेत परिसर से धड़ल्ले से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था। वहीं ट्रकों की मदद से मुरूम का परिवहन कर इसका उपयोग निर्माणकार्य में किया जा रहा था।

इस आशय की गुप्त जानकारी मिलते ही अहेरी के तहसीलदार सोमवंशी ने शनिवार की शाम कन्नेपल्ली गांव के पास नाकाबंदी की। इस समय कुल 4 ट्रक संदेहास्पद स्थिति में दिखायी देते ही राजस्व विभाग की टीम ने चारों ट्रकों पर जब्ती की कार्रवाई की। यह कार्रवाई तहसीलदार सोमवंशी के नेतृत्व में मंडल अधिकारी एकनाथ चांडेकर, पटवारी गाठले, अमोल गेडाम और उनकी टीम ने की। इस कार्रवाई के चलते मुरूम और रेत की तस्करी में लिप्त लोगों में अब खलबली मच गई है।