खेत में पानी लगाते समय करेण्ट की चपेट में आने से नवयुवक की मौत

Panna News:  थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत रमगढा गांव के उमरिया में अपने खेत पर गेहूं एवं राई की फसल में पानी लगाते समय हादसे में 27 वर्षीय नवयुवक की करण्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि मृतक युवक हरिराम चौधरी पिता रामदास चौधरी का चार साल पहले विवाह हुआ था जिसके 2 बच्चे एवं 1 बच्ची थी। दो भाईयों में परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी वही युवक उठाता था। शनिवार ०1 फरवरी को उमरिया ग्यावार गांव के पोखरिया हार के खेतों में बोये गये गेहूं एवंं राई की फसल में इलैक्ट्रानिक मोटर पम्प से पानी दे रहा था तभी करेण्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी शाहनगर पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुये शाहनगर में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।