‘खुद को सिकंदर समझता है…’ सलमान खान की फिल्म का नया टीजर रिलीज, रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक भी आया सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सलमान खान जल्द ही ‘सिकंदर’ के साथ थिएटर्स में आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं मेकर्स ने अब ‘सिकंदर’ का एक नया टीजर रिलीज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। फिल्म के टीजर में सलमान खान के एक्शन अवतार के साथ रश्मिका मंदाना की झलक भी देखने को मिली है जिसने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है। टीजर नें सलमान का फुल एक्शन अवतार देखने को मिला।

कैसा है टीजर

‘सिकंदर’ के टीजर की शुरुआत एक्शन सीन से होती है जिसमें सलमान खान गुंडों को मारते नजर आते हैं। टीजर में ही सुपरस्टार के सुपर डायलॉग्स सुनने को मिले हैं वे कहते हैं- ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं। कायदे में रहो फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।’ टीजर में लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के भी दो-तीन सीन दिखाए गए हैं। ‘सिकंदर’ के टीजर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के डांस सीन को भी ऐड किया गया है। एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है, वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक ताजगी भर देती है।

फिल्म में साउथ एक्टर सत्याराज विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। टीजर में वे कहते हैं- ‘अपने आपको बहुत बड़ा ‘सिकंदर’ समझता है।’ सलमान खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘जो दिलों पर करता है राज वो आज कहलाता है ‘सिकंदर’।’

सिकंदर की स्टारकास्ट

फिल्म में पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही सुनील शेट्टी, सत्याराज और शरमन जोशी के साथ-साथ काजल अग्रवाल भी अलग अंदाज में नजर आएंगी।