खिताबी जंग में 59 रनों से हारी भारतीय टीम, बांग्लादेश ने जीता टूर्नामेंट का ट्रॉफी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले मे टीम इंडिया को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। खिताबी जंग में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 199 रन का टारगेट दिया था। लेकिन इसके जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम महज 139 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। मुकाबले में बॉलिंग के मुकाबले भारतीय बैटिंग लाइन-अप ने काफी खराब प्रदर्शन किया। गेंदबाजी के दौरान युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने शानदार प्रदर्शन किया था।

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय जूनियर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत तो कुछ खास तो नहीं थी। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज के एस अलीन 1 रन तो जवाद अबरार 20 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। इसके बाद कप्तान अजिजुल हकीम भी 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन रिजान हुसैन ने बटोरे। इनके अलावा एम एस जेम्स ने 40 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज फारिद हसन फैजल ने 39 रनों की पारी खेली। 

गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम के बॉर्ल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम के लिए द्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 शिकार किए थे। इनके अलावा किरन चोमले, कार्तिकेय केपी और आयुष म्हात्रे ने 1-1 विकेट झटके थे। 

बांग्लादेश के दिए 199 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया केवल 139 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान टीम के ओपनर बैट्समैन आयुष म्हात्रे 1 रन और वैभव सूर्यवंशी 9 रन पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ 20 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चले थे। मुकाबले में टीम के कप्तान मोहम्मद अमान का बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा सका था। वह भी केवल 26 रन ही बना सके थे।