
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग में आज भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ साल 2000 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ कीवी टीम एक बार फिर से इतिहास दोहराना चाहेगी। मुकाबले में टॉस हो चुका है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत।
न्यूजीलैंड की टीम
विल यंग, रचिन रविन्द्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी।