
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश में खालिस्तानी होने का कबूलनामा किया है। इससे एक बार फिर पीएम ट्रूडो का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। हालांकि इससे आगे ट्रूडो ने यह भी कहा कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी कनाडा में सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।