
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों देश भर लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। विंटर सीजन में बच्चों से लेकर बड़ों तक का कुछ ना कुछ अच्छा खाने का मन होता है। साथ ही खाने के बाद मीठे में भी कुछ अच्छा और टेस्टी खाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर ऐसा कुछ ना मिले तो मन उदास हो जाता है। तो, अब मन उदास करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक बहुत ही टेस्टी मूंग दाल के हलवे की रेसिपी लाए हैं। जिसको बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही ये खाने में भी बहुत ही ज्यादा टेस्टी है और मूंग दाल का हलवा हैल्दी भी उतना ही होता है। चलिए गर्मागर्म, टेस्टी और हेल्दी मूंग दाल का हलवा बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री
हरी दाल – 1/2 कप (110 ग्राम)
सूजी – 2 बड़े चम्मच (25 ग्राम)
दूध – 2 कप (1/2 लीटर)
घी – 1/2 कप (110 ग्राम)
बादाम के टुकड़े – 2 बड़े चम्मच
काजू – 2 बड़े चम्मच, कटे हुए
चीनी – 1/2 कप+1 बड़ा चम्मच (125 ग्राम)
इलायची – 4 नग
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika