खतरा बरकरार , केंद्रीय टीम नागपुर पहुंची पर नहीं पहुंच सकी बुटीबोरी

Nagpur News  बुटीबोरी फ्लाई आेवर हादसे की जांच के लिए दिल्ली से केंद्रीय टीम सोमवार 6 जनवरी को नागपुर पहुंची, लेकिन बुटीबोरी नहीं पहुंच सकी है। इस बीच हादसे के 12 दिन बाद भी एनएचएआई की तरफ से किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फ्लाई ओवर बंद होने से लोगों के बुरे हाल हो रहे हैं। केंद्रीय टीम मंगलवार 7 जनवरी को हादसे वाली जगह का निरीक्षण कर सकती है।

टीम में 6 सदस्य : दिल्ली से 4 सदस्यीय केंद्रीय टीम सोमवार 6 जनवरी को नागपुर पहुंची। चार सदस्यों में 3 स्वतंत्र तकनीकी एक्सपर्ट व 1 सड़क परिवहन मंत्रालय का अधिकारी है। केंद्रीय टीम के सदस्यों ने नागपुर पहुंचने के बाद एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर आर. पी. सिंह व प्रबंधक के साथ बैठक की। हादसे को लेकर जानकारी ली और अब उठाए गए कदमों की जानकारी ली। हादसे के बाद वीएनआईटी की रिपोर्ट प्राप्त होने व सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाई आेवर बंद रखने की जानकारी एनएचएआई की तरफ से केंद्रीय टीम को दी गई।

एनएचएआई की भूमिका पर सवाल : एनएचएआई के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय टीम के सदस्य मंगलवार 7 जनवरी को हादसे वाली जगह का निरीक्षण करेंगे। प्रारंभिक रिपोर्ट दो दिन में और अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने में लंबा समय लग सकता है। इस बीच एनएचएआई हादसे की जिम्मेदारी तय नहीं कर सका है। 12 दिन बाद भी जिम्मेदारी तय नहीं करने को लेकर एनएचएआई की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

तत्काल यह उपाय संभावित : केंद्रीय टीम दिल्ली लौटने के बाद पुल के क्षतिग्रस्त कैंटीलीवर वाले हिस्से पर अतिरिक्त लोहा लगाकर कांक्रीटिंग की जा सकती है।