
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार (9 नवंबर) को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण बम विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 21 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग गुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड और पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस बड़े बम धमाके की जिम्मेदारी बलूच विबरेनश आर्मी ने ली है।
(खबर अपडेट हो रही है)