क्या सच में बिगबॉस में नजर आने वाले हैं चहल? सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ किए जा रहे हैं दावे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों दिग्गज भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी सुर्खियों में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर फैल रहे उनके डिवोर्स की खबरों ने उन्हें चर्चा का विषय बनाया हुआ है। लेकिन उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। चहल जल्द ही बिग बॉस 18 के वीकेंड वार में दिखाई देने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी शो पर दिखाई देने वाले हैं।

इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। आग की तरह फैल रही फोटो में युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि तीनों की ये तस्वीर बिग बॉस के सेट की है। लेकिन इसपर अब तक कोई आधिकारीक जानकारी नहीं आई है। न ही बिग बॉस के क्रिएटरों की ओर से और न ही तीनों खिलाड़ियों की ओर से इसपर कोई टिप्पणी की गई है। 

तलाक की खबरों पर चहल की प्रतीक्रिया

जानकारी के लिए बता दें, भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चल रही है। लेकिन दोनों की ओर से अब तक इसपर कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, चहल ने हाल में ही सोशल मीडिया पर इन खबरों को लेकर उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, “मैं बहुत सारे प्यार और सपोर्ट के लिए सभी फैंस का आभारी हूं। अभी मेरे देश, मेरी टीम और फैंस के लिए बहुत सारे ओवर्स डालने बाकी हैं। चहल ने बयान में कहा, ”मैंने हाल ही में नोटिस किया कि सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं। ये बातें सही भी हो सकती हैं और सही नहीं भी हो सकती हैं।”