
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर गुरुवार (2 दिसंबर) को बांग्लादेश की अदालत में सुनवाई होगी। पुजारी कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह के आरोप लगे हैं। दास का केस लड़ रहे वकील रवींद्र घोष फिलहाल कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बांग्लादेश में उनके ऊपर इस्लामी कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया था। बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आज का दिन काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके मन में कृष्ण दास की रिहाई की एक उम्मीद है।
वकील अस्पताल में भर्ती
इस्कॉन पुजारी के वकील रवींद्र घोष चेस्ट पेन के चलते मंगलवार से हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ऐसे में वह आज, बांग्लादेश में चटगांव कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे।