क्या कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो जीतेंगे आगामी चुनाव? टेस्ला मालिक एलन मस्क ने की बड़ी भविष्यवाणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस बीच टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि पीएम आगामी चुनाव में टिक नहीं पाएंगे। यह बयान मस्क ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए दिया। दरअसल, ‘Robert Ronning’ नामक एक्स यूजर ने मस्क से मदद की मांग करते हुए कहा था कि- हमें आपकी मदद की जरूरत है ताकि पीएम ट्रूडो से पीछा छूट सके।

मस्क का एक्स पोस्ट